वरुण ने किये ब्रह्मदत्त के चरणों में पुष्प अर्पित

Uncategorized

varun gandhi1 varun gandhi2 varun gandhi3 varun gandhi & mejor suneel duttफर्रुखाबाद: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि पर आये भाजपा के फायर ब्रांड नेता पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने जनपद में प्रवेश करने के साथ ही घटियाघाट स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी प्रतिमा स्थल पहुंचे। जहां पर पहले भाजपाइयों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वरुणगांधी ने ब्रह्मदत्त द्विवेदी के चरणों में पुष्प अर्पित किये।

[bannergarden id=”8″]

वरुणगांधी हवाई जहाज से मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उतरे, वैसे ही मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी व अन्य भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वरुणगांधी भारी सुरक्षा के बीच दर्जनों चार पहिया वाहनों के साथ मसेनी चौराहा होते हुए घटियाघाट स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी प्रतिमा स्थल पहुंचे। प्रतिमा स्थल पर मौजूद भाजपाइयों ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया व फूल मालाओं से लाद दिया। प्रतिमा अधिक ऊंची होने की बजह से वरुणगांधी ने उनके चरण कमलों में ही पुष्प अर्पित किये।

जिसके बाद वरुणगांधी का जुलूस कादरीगेट होता हुआ लालगेट से शहर में प्रवेश कर गया। जहां से भारी सुरक्षा के बीच वरुणगांधी सभा स्थल पटेल पार्क पहुंचे। पटेल पार्क पहुंचते ही सभा स्थल वरुण गांधी जिंदाबाद, ब्रह्मदत्त द्विवेदी अमर रहें के नारों से गुंजायमान हो गया।