मार्ग दुर्घटनाओ में महिला सहित दो की मौत

Uncategorized

accidentफर्रुखाबाद: अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओ में महिला सहित दो की मौत हो गयी | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव अठरुइया निवासी उमेश (40) दो दिन पूर्व अपनी ननिहाल कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव सदरियापुर मामा देवी दयाल के यहां पत्नी अनीता के साथ गए थे। गुरुवार रात सदरियापुर से श्रंगीरामपुर रेलवे स्टेशन अपने साले को लेने बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उगरापुर के निकट ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पत्नी अनीता व मामा देवीदयाल ने उन्हें सीएचसी कमालगंज पहुंचाया। वहां से रिफर कर दिए जाने पर देर रात घायल उमेश को लोहिया अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने से रिफर कर दिए जाने पर कानपुर ले जाते समय रास्ते में उमेश ने दम तोड़ दिया। परिजन शव वापस लोहिया अस्पताल ले आए। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।

वही दूसरी दुर्घटना में सौरिख कबीरपुर निवासी बेबी पत्नी जमील गुरसहायगंज के समधन निवासी आफाक की बा इक आर खुशनुमा पत्नी आसिफ को साथ लेकर छिवरामऊ जा रहे थे तभी काली नदी के पुल के पास ट्रैकटर से बाइक की भिडंत हो गयी| जिससे घायल बाइक सबार तीनो बाइक सबारो को लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा बेबी की मौत हो गयी| अन्य आफाक व खुशनुमा का उपचार किया गया| जरारी-छिबरामऊ मार्ग पर नाला खार पुल के पास शुक्रवार दोपहर ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गई। उपचार दौरान बेबी को मृत घोषित कर दिया गया|