डीएम को चश्मा पहनकर मोदी से मिलना पड़ा भारी!

Uncategorized

bastar-collector1नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के डीएम को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान चश्मा पहनना भारी पड़ गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लेकर डीएम को नोटिस जारी किया है।
राज्य सरकार ने जगदलपुर के डीएम अमित कटारिया को धूप का चश्मा पहनने पर नोटिस भेजा है। पीएम मोदी के 9 मई के बस्तर दौरे के दौरान कटारिया उनके सामने चश्मा पहनकर पहुंचे थे। राज्य सरकार ने इसे ऑल इंडिया सर्विसेस आचार संहिता का उल्लंघन माना है| छत्तीसगढ़ के डीएम को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान चश्मा पहनना भारी पड़ गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लेकर डीएम को नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस में लिखा गया है—दिनांक 9 मई 2015 को जगदलपुर में माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन हुआ। नियम के मुताबिक जिला कलेक्टर के रूप में आपने उनकी अगवानी की। लेकिन आपने सही रस्मी पोशाक नहीं पहनी थी। आपका ये कृत्य ऑल इंडिया सर्विसेस कंडक्ट का उल्लंघन। इस कृत्य के लिए आपको सचेत किया जाता है, भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करें जो अखिल भारतीय सेवा अधिकारी की गरिमा के अनुरूप ना हो।