27 विधाओ में छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण

Uncategorized

surendr pandeyफर्रुखाबाद: श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित होने वाली ग्रीष्म कालीन कार्यशाला में छात्रों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जायेगा| जिसमे विभिन्य प्रकार के रुचिकर प्रशिक्षण दिलाये जायेगे|

शहर के एनएकेपी डिग्री कालेज में आयोजित हुई संस्थान की बैठक में विभिन्य विन्दुओ पर चर्चा की गयी| कार्यशाला के आयोजक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में छात्रों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जा सके इस लिये दो जगह कार्यशाला आयोजित की जायेगी|एनएकेपी डिग्री कालेज में आयोजित होने वाली कार्यशाला 15 मई से 15 जून तक चलेगी| इसके साथ ही संत त्यागी जी महाराज पव्लिक स्कूल में 21 मई से 21 जून तक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा| कार्यशाला की संयोजिका रमा पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष कार्यशाला में डांस, सिलाई, कढाई, सौन्दर्य, मेंहदी, पेंटिंग,साक्ट, ढोलक, डेकोरेशन आदि 27 विधाओ में प्रशिक्षण दिया जायेगा|

इस दौरान नरेन्द्र पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, नयन , गौरी, मंजू, विमलेश, रूचि, आरती, प्रिया कश्यप काजल मिश्रा आदि मौजूद रहे|