प्रसूता के मरने पर दामाद को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Uncategorized

vijy singh bevarफर्रुखाबाद:बीती रात प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में प्रसूता व उसके नवजात शिशु की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अपने दामाद को ही सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया| परिजन शव लेकर चले गये|

पड़ोसी जनपद मैनपुरी के बेबर नगलाताल निवासी 26 वर्षीय शशि देवी पत्नी विजय सिंह को शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था| चिकित्सक ने उसके रक्त की कमी बतायी तो विजय सिंह ने दो बोतल खून भी दिया| जिसके बाद बीती रात तकरीबन 11 बजे आपरेशन से शशि के प्रसब कराया गया| लेकिन उसने मृत बच्ची को जन्म दिया|

प्रसब के कुछ घंटे बाद ही शशि ने भी दम तोड़ दिया| प्रसूता की मौत कि खबर से उसके पिता नाहर सिंह, भाई सुरेन्द्र व अरविन्द ने इलाज सही ना करने का आरोप लगाकर विजय सिंह को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया| परिजन शव लेकर चले गये|