अनुदेशकों की काउंसलिंग में अंकपत्रों का मिला फर्जीबाडा!

Uncategorized

girlफर्रुखाबाद : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशको की नियुक्ति हेतु काउंसलिंग करायी जानी थी| जिसमे अभिलेख जाँच के दौरान कमालगंज के बरिया नगला निवासी कौशलेंद्र सिंह के अंकपत्रों पर शक होने पर उनके कागजात जमा करा लिये गये| जिनकी जाँच के आदेश दिये गये है|

काउंसलिंग में डायट प्राचार्य व बीएसए पहुंचे। अभिलेखो की जाँच के दौरान कौशलेंद्र सिंह के अंकपत्र भारतीय शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश नाम की परीक्षा संस्था के हाईस्कूल वर्ष 2004, इंटरमीडिएट 2006, बीए 2007 व बैचलर आफ फिजिकल एजूकेशन 2010 के अंकपत्र व प्रमाणपत्र प्रस्तुत किये। सभी कक्षाओं का रिजल्ट प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण था। जब अधिकारियो ने अंकपत्र देखे तो उन्होंने कहा की इस तरह की संस्था कोई भी नही है जो हाईस्कूल से लेकर बीए तथा बीपीएड के सभी कोर्स चलाती हो।

जाँच पड़ताल करने के बाद अधिकरियों ने कौशलेन्द्र के सभी अभिलेख जमा करा लिये| अधिकरियों का कहना है की पहले जाँच की जाएगी बाद में दोषी होने पर मुकदमा पंजीकृत करया जायेगा| कला तथा शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के 40 पदों के लिये कटआफ में शामिल इतने ही अभ्यर्थियों में से 26 ने ही निर्धारित समय तक काउंसिलिंग करायी।