एडिलेड: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले क्वॉर्टर फाइनल मैच से पहले करारा झटका लगा है। दुनिया के सबसे लंबे गेंदबाज व पाकिस्तान गेंदबाजी आक्रमण में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद इरफान स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते विश्व कप 2015 से बाहर हो गए हैं।
7 फीट 1 इंच लंबे पाकिस्तान के बाएं हाथ के पेसर मोहम्मद इरफान ने अब तक 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं। आयरलैंड के खिलाफ हुए पिछले मैच में वो अपनी चोट के कारण नहीं खेल सके थे और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अहसान आदिल को टीम में खिलाया गया था। पाकिस्तान ने वो मैच 7 विकेट से जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की थी।
पीसीबी ने इरफान के बारे में जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा, ‘मंगलवार को टीम फीजियो ब्रैड जॉनसन ने इरफान का स्कैन कराया था जिसमें उनके पेल्विस में स्ट्रेस फ्रैक्चर की बात सामने आई है। इस चोट के कराण इरफान विश्व कप से बाहर हो गए हैं।’ 32 वर्षीय इरफान अपने करियर में लगातार फिटनेस से जूझते आए हैं।