पाकिस्तान की जीत की दुआ मांग रहे भारतीय!

Uncategorized

kohli-misbah_0307getty_630मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया रहने वाले भारतीयों से पूछें तो वे कभी नहीं चाहेंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में आमने-सामने हों। उनका कहना है कि इससे बेहतर तो यही होगा कि सामने एक बार फिर पाकिस्तान आ जाए। यह दुआ समझने के लिए थोड़ा गणित समझना पड़ेगा।

यहां सबवे के मालिक दैविक पटेल ने बताया कि अगर ऑस्ट्रेलिया सामने आ गया तो हमारे लोगों को टिकट कम मिलेंगे यानी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई ही ज्यादा होंगे। इसका सीधा असर भारतीय टीम पर पड़ेगा। अभी तो हम ही स्टेडियम सिर पर उठा लेते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई हुए तो हमें ज़रा मन मार कर बैठना पड़ेगा। फिर हम यह भी जानते हैं कि कोई आसमानी सुल्तानी हो गई तो ही हम जीत सकते हैं, वरना ये ऑस्ट्रेलियाई टीम तो हारने से रही। सट्टा बाजार ही बता देगा कि ऑस्ट्रेलिया के भाव अगर एक रुपये है तो भारत के पक्के में पांच तो होंगे ही।

‘तो क्या सिर्फ इस वजह से चाह रहे हो कि पाकिस्तान से फाइनल हो?’ मैंने जानना चाहा।

बात यही नहीं है और भी ख़ास है। अगर ऑस्ट्रेलिया से फाइनल खेले और हम हार गए तो फिर हमें अगले दिन दुकान से गायब ही हो जाना पड़ेगा, क्योंकि आनेवाला हर ऑस्ट्रेलियाई हमसे यही पूछेगा कि कल क्या हो गया था तुम्हारी टीम को? और हम से जवाब देते नहीं बनेगा। सही मायने में वे पूछते नहीं हैं, हम पर चोट करते हैं, नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। दैविक के साथी रवि पटेल ने बताया।

‘फिर आप क्या जवाब देते हैं?’ मैंने पूछ लिया। दैविक पटेल कहते हैं, ‘हम उनकी तरफ ऐसे देखते हैं, जैसे ना जाने किस बारे में बात कर रहे हैं। धीरे से यही कहते हैं कि खेल में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। कभी खेला तो क्या, देखा भी नहीं। तो वो चुप हो जाते हैं, वरना उनसे बहस कौन करे। अभी जब टेस्ट सीरीज हारे थे, तब तो सही में मुंह दिखाने लायक भी नहीं छोड़ा था।

और अगर पाकिस्तान आ गया फाइनल में तो? जवाब आया, हम उन्हें परेशान करेंगे कि क्यों कल क्या हो गया था तुम्हारी टीम को? ये पूछने पर कि ‘अगर फाइनल हम हार गए तो? रवि पटेल ने कहा, क्या पाकिस्तानी यहां इतने कम हैं कि कोई यह पूछने की हिम्मत ही नहीं करेगा कि कल तुम्हारी टीम को क्या हुआ था। इसीलिए तो पाकिस्तान से खेलना फायदे का सौदा है।