सरसों के तेल से भरे टेंकर का नमूना भरा

Uncategorized

teel2फर्रुखाबाद: शनिवार सुबह अचानक लिंजीगंज पंहुचे सिटी मजिस्ट्रेट ने सड़क पर खड़े सरसों के तेल से भरे टेंकर का सेम्पल भरा| उसके अभिलेख भी चेक किये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार में बालू बिकने की सुचना पर पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास तिवारी को सड़क पर ही एक सरसों के तेल से भरा टेंकर नजर आया उन्होंने उसकी जाँच की और अभिलेख चेक किये| तेल लिंजीगंज के व्यापारी शुभम दुबे की दुकान पर खैरागढ़ आगरा से आया था| नगर मजिस्ट्रेट ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेएसवर्मा को बुला लिया| उन्होंने मौके पर पंहुच कर तेल का सेम्पुल भरा| वही सिटी मजिस्ट्रेट ने बालू की भी कई गाड़ियां पकड़ी है|