केंद्र यूपी में एम्स खोले, हम जमीन देंगे : शिवपाल

Uncategorized

SHIVPAAL SINGHलखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता, लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाईं मंत्री शिवपाल यादव का दावा है कि केंद्र सरकार एम्स की पहल करे, प्रदेश सरकार उनको जमीन देने को तैयार है। गोरखपुर में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में आज एक भवन का लोकापर्ण किया।

विश्वविद्यालय में मूल्यांकन भवन का लोकार्पण करने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में अधिक से अधिक एम्स खोलने के लिए जमीन देने को तैयार है। श्री यादव ने कहा केंद्र सरकार गोरखपुर सहित प्रदेश में जहा-जहां एम्स खोलने की पहल करेगी उसे राज्य सरकार हर स्तर पर सहयोग देगी। राज्य सरकार प्रदेश के किसी भी हिस्से में एम्स निर्माण के लिए धन देगी तो राज्य सरकार इसे तत्परता के साथ जमीन मुहैया करा देगी। हम भी चाहते हैं कि गोरखपुर में भी एम्स का निर्माण हो।

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में मूल्यांकन भवन के लोकार्पण समरोह में मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय तथा कुलपति प्रो. अशोक कुमार भी मौजूद थे।