युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

Uncategorized

fansiफर्रुखाबाद:(शमशाबाद) संदिग्ध परिस्थितियों ए एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला| पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम उलियापुर निवासी 30 वर्षीय महिमाचरन पुत्र सोनेलाल जाटव बीते दिन से घर से लापता हो गया| परिजनों ने उसे बहुत तलाश किया लेकिन वह नही मिला| गुरुवार को उसकी लाश गांव के ही निकट एक शीशम के पेड़ पर लटकी मिली| उसके गले में उसकी ही लुंगी से फांसी लगायी गयी थी| जानकारी होने पर परिजन मौके पर पंहुच गये और उन्होंने हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाया|
सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|