अवैध निर्माण की सूचना, पुलिस ने दौड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद :बीते कई महीनों से विवाद का कारण बने आवास विकास स्थित मन्दिर पर सोमबार को फिर एक बार पुलिस पंहुची| टेलीफोन विभाग के एसडीओ जागेश्वर वर्मा ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को फोन पर जानकारी दी कि मंदिर में मजदूर निर्माण कार्य कर रहे हैं। आवास विकास चौकी इंचार्ज डीसी कुमार मौके पर पहुंचे। मंदिर पर लोगों की भीड़ लगी थी।

ठेकेदार नवीन कटियार, अतुल दीक्षित, रामानंद, राजा, आरके शुक्ला, प्रदीप शर्मा, दिनेश मिश्र आदि ने चौकी इंचार्ज को बताया कि मंदिर में कोई नया निर्माण नहीं किया जा रहा है। शिवरात्रि पर हवन-पूजन के लिये मिट्टी डालकर समतलीकरण करवा रहे हैं। चौकी इंचार्ज ने एसडीओ व उनकी पत्नी नीलिमा राजपूत से वार्ता की। नीलिमा ने बताया कि उनका मंदिर को लेकर आवास विकास परिषद से मुकदमा चल रहा है। इस पर कोई नया निर्माण नहीं कराया जा सकता। एसडीओ ने बताया कि उन्होंने मजदूरों को काम करते देख एसपी को निर्माण होने की सूचना दी थी। पूजा के लिये वह मना नहीं करते हैं। चौकी इंचार्ज दोनों पक्षों को समझाकर चले गये। कुछ देर बार मंदिर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने मजदूरों को भगाकर कोई निर्माण न करने की हिदायत दी। ठेकेदार नवीन कटियार ने आरोप लगाया कि एसडीओ जागेश्वर वर्मा ने दोबारा शिकायत कर दी, जिस पर पुलिस ने मजदूरों को भगा दिया।

रविवार को एसडीओे के निर्माणाधीन मकान पर छज्जा डालने के लिये मंदिर के ऊपर शट¨रग लगवा दी गई थी, जिसे नवीन कटियार आदि की शिकायत पर पुलिस ने हटवा दिया था।

प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि मंदिर में कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता। किसी भी धार्मिक कार्य के लिये जिलाधिकारी की अनुमति लेनी चाहिए।