कालाबाजारी में कोटा निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उपजिलाधिकारी सदर एके लाल ने राशन की कालाबाजारी करने पर खानपुर के कोटेदार राकेश राजन का कोटा निलंबित कर दिया है।

उपजिलाधिकारी सदर ने खानपुर में राशन की दुकान पर अचानक छापा मारकर जांच की थी। एसडीएम को जांच में 50 क्विंटल से अधिक चावल व गेहूं स्टॉक से अधिक व केरोसिन स्टाक से कम मिला था। स्टॉक रजिस्टर में दर्ज खाद्यान्न ज्यादा मिलने पर कोटेदार कोई जवाब नहीं दे सका। खाद्यान्न व केरोसिन की कालाबाजारी में एसडीएम ने कोटेदार राकेश राजन का कोटा निलंबित कर दिया।