अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने दलाल को पकड़ा

Uncategorized

दूसरे गुट ने दलाल को छुडवाने का बनाया दबाव

फर्रुखाबाद: तहसील कायमगंज के अधिवक्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने प्रमाण पत्र बनाने बाले दलाल को पकड़ लिया| उधर अधिवक्ताओं के दूसरे गुट ने दलाल को छुडवाने का दबाव बनाया|

तहसील कायमगंज में जाति, आय व मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ ही सभी कार्यालयों के काम करवाने के लिए अनेको दलाल है | सरकारी बाबू सहूलियत के लिए दलाल अपने पास बैठाते है | उधर अधिवक्ताओ के बीच बिस्तर पर बैठकर छात्रों के अलावा उनके परिजनो से खुलेआम बसूली करते है प्रमाण पत्र बनबाने के लिए २०० से ४०० रुपये तक लिए जाते है इस रकम में से ये दलाल लेखपाल व कर्मचारी को भी हिस्सा देते है|

तहसील में अधिवक्ताओं के दो गुट हैं| एक गुट की शिकायत पर कस्बा चौकी प्रभारी एसके सिंह ने मोहल्ला चिलाका निवासी दलाल नीरज को पकड़ लिया| जिसके पास अनेकों प्रमाण पत्र बनवाने के फॉर्म मिले| जिस गुट का दलाल पकड़ा गया उन्होंने अन्य दलालों को पकडवाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया|

चौकी प्रभारी श्री सिंह ने जे ऍन आई को बताया कि जिस अधिवक्ता की शिकायत पर दलाल को पकड़ा गया है वह अब शिकायती पत्र को वापस लेने की बात कर रहे हैं|