पुलिस ने बाग से बरामद किया चोरी का माल

Uncategorized

chooriफर्रुखाबाद: तकरीबन एक माह पूर्व चोरी हुआ सामान पुलिस ने बाग़ से बरामद कर लिया| पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आयी थी|

शहर कोतवली के मोहल्ला छाबनी निवासी अरसद अली के घर बीते 27 अक्टूबर को चोरी हो गयी थी| जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र राम किशन निवासी कुटरा कालोनी को जेल भेजा था| बुधवार को पुलिस ने आरोपी दीपक को चार घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया|

पुलिस ने आरोपी को साथ ले जाकर कोतवाली क्षेत्र की मोरवाली बगिया से दो सिलेंडर व एक टीवी बरामद कर ली| इसके बाद दीपक को पुन: जेल भेज दिया गया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]