बढपुर चर्च में एसपी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सीएनआई बढपुर चर्च में रविवार को आयोजित हुए मेधावी छात्र सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सिंह ने 19 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया| कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई| इस अवसर पर रेव्ह. किशन मसीह ने चक्रवाती तूफ़ान ‘हुदहुद’ से देश और दुनिया के लोगों की रक्षा के लिए पिता परमेश्वर से प्रार्थना की|

मेधावी छात्र सम्मान समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सिंह कहा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए और फिर तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी-जान से जुट जाना चाहिए| उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया| इस दौरान 10वीं कक्षा के 7, 12वीं के 9 और व्यवसायिक शिक्षा के 3 छात्र-छात्राए सम्मानित किए गए| इसी दौरान चर्च की ओर से 10 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई| 10वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अरुनिता और 12वीं की वैशाली पीटर को स्वर्गीय फेकलिन सहाय छात्रवृत्ति उनकी पत्नी शोभा सहाय ने प्रदान की| व्यावसायिक शिक्षा में अविनाश शर्मा को स्वर्गीय श्रीमती आईएम दास छात्रवृत्ति उनकी पुत्री सुनीता दास ने प्रदान की| कार्यक्रम का संचालन चर्च के सचिव जगदीप लाल ने किया| इस दौरान श्रीमती एलिस दयाल, डायमंड इन्द्रियास, विजय दयाल, मुनव्वर सहाय, राजीव के लाल, डॉ जोयल युहन्ना, डॉ एनपी कुजूर आदि मौजूद रहे|