अयोध्या में राम मंदिर ही तो है : आजम

Uncategorized

azam-khan_14_11_2014लखनऊ:उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह मृतप्राय हो चुके राम मंदिर मुद्दे को फिर हवा देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 1949 से ही राम मंदिर है और छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद तो वहां मंदिर विधिवत स्थापित हो चुका है।

शुक्रवार को विधान भवन परिसर स्थित सेंट्रल हाल में आजम खां ने यह टिप्पणी राज्यपाल राम नाईक के राम मंदिर के संबंध में दिए गए वक्तव्य के बारे में पूछे जाने पर की।

विदित है कि हाल ही में राम नाईक ने कहा था कि अयोध्या मुद्दा अगले पांच साल में सुलझ जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में एक कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। आजम खां ने राज्यपाल पर सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है और इसका ताल्लुक किसी कौम अथवा सियासी पार्टी से नहीं होता।

भाजपा द्वारा सपा सरकार पर उसके कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने के सवाल पर आजम ने कहा कि भाजपा के लोग गुंडागर्दी पर उतारू हैं और समाज का माहौल बिगाड़ रहे हैं।

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए आजम बोले कि वे अभी शारीरिक और मानसिक तौर पर परिपक्व नहीं हुए हैं और वह कभी संसद में तो कभी जेल में रोते हैं। देश को आंसू प्रदूषण से बचाने के लिए योगी की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जाती।