आईएएस का प्रशिक्षण समय घटाने पर विचार

Uncategorized

141114_IAS-training-durationनई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की प्रशिक्षण की अवधि को कम से कम छह महीने कम करने का प्रस्ताव रखा है। अभी यह अवधि दो साल है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में जारी पत्र में कहा, “किरण अग्रवाल कमेटी की सिफारिशों के आधार पर आईएएस अधिकारियों की प्रशिक्षण अवधि में संशोधन का प्रस्ताव है।” अग्रवाल कमेटी ने दो साल की वर्तमान प्रशिक्षण अवधि को घटाकर डेढ़ साल करने का सुझाव दिया है।

अभी आईएएस अधिकारी 103 हफ्तों का प्रशिक्षण लेते हैं। इसमें फाउंडेशन कोर्स, आईएएस प्रोफेशनल कोर्स फेज-1, अकादमिक निर्देश, शीतकालीन अध्ययन टूर और जिला प्रशिक्षण शामिल है। कमेटी ने इसे घटाकर 75 हफ्ते करने का प्रस्ताव दिया है।

हालांकि मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी ने इसे 84 हफ्ते करने का सुझाव दिया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में 30 नवंबर तक राज्य सरकारों से विचार मांगा है। अगर इस समय तक राज्य सरकारों की ओर से कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई तो इसे प्रस्ताव पर उनकी सहमति माना जाएगा।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/national-modi-government-proposes-to-cut-ias-training-period-from-103-weeks-to-75-weeks-222929#sthash.1YD1ihno.dpuf