बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के एक अस्पताल में शिविर में नसबंदी के बाद आठ महिलाओं की मौत हो गई और 32 की हालत गंभीर बनी हुई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की है और दोषियों पर कार्रवाई को कहा है।
प्रधानमंत्री इन दिनों 10 दिन की अपनी विदेश यात्रा पर म्यांमार में हैं। पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीएम को इस घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख प्रगट किया।
अगले ट्वीट में पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। लापरवाही के आरोप में चार डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।