जाकिर हुसैन ट्रस्ट ने बाटे फतेहगढ़ में कम्बल

Uncategorized

Congress Farrukhabadफर्रुखाबाद: ज्यो ज्यो सर्दी बढ़ती जा रही है सामाजिक संगठन और राजनीति से सरोकार रखने वाले समाजसेवी भी अपनी भूमिका अदा कर रहे है| कोई अलाव जलवा रहा है तो कोई कम्बल बाट रहा है| फिलहाल अभी सरकार से आने वाली सर्दी की राहत का अता पता नहीं चल रहा है| रविवार को डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट की ओर से युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने फतेहगढ़ में सुनीलगुप्त के आवास पर गरीबो को कम्बल वितरण कर उनसे आर्शीवाद लिया| या मौके पर युवक कांग्रेस के विधानसभा महासचिव आदिल कामरान डब्बू, नहीम खान, शकील कुर्सी,प्रिंस गुप्ता,अभिषेक चौहान,ऋषभ गुप्ता, अजीत गुप्ता और हैदर अली ने कम्बल वितरण में सहयोग किया|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]