रोजी रोटी बनी काल: ट्रेक्टर रिपेयरिंग के दौरान मिस्त्री की कुचलकर मौत

Uncategorized

ramotar bag lkulaफर्रुखाबाद: शनिवार को अचानक ट्रेक्टर की रिपेयरिंग करते समय मिस्त्री उसी ट्रेक्टर के नीचे आ गया| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाग लकूला निवासी 51 वर्षीय रामौतार बस अड्डे के निकट देहली डीजल्स की वर्कशाप में मिस्त्री का काम करता था| शनिवार को वह एक ट्रेक्टर की पिछले पहियो की ब्रेक ठीक कर रहा था| तभी अचानक ट्रेक्टर आगे बढ़ गया जिससे रामौतार उसके नीचे बुरी तरह दब कर घायल हो गया| आनन-फानन में गैराज के मालिक नितगंजा निवासी नसीम उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे और जंहा से हालत गम्भीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया| परिजनों ने उसे आवास विकास के एक न्यूरो सर्जन को दिखाया जंहा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| गैराज के मालिक नसीम ने बताया की ट्रेक्टर मालिक ने उस समय अचानक ट्रेक्टर चालू कर दिया जिस समय रामौतार ब्रेक ठीक कर रहा था| घटना के बाद से मालिक फरार हो गया| उसने बताया की उसके नाम पते को अभिलेखों से निकाल कर जानकारी की जाएगी|
मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]