मेरा मुंह खुला तो कई नेता पहुंच जाएंगे जेल: अमर सिंह

Uncategorized

लखनऊ|| सपा में आजम खान की वापसी के बाद अमर सिंह ने मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए बोला कि वह अपना मुंह खोल देंगे तो सपा के कई नेता जेल पहुंच जाएंगे।

गौरतलब हैं कि अमर सिंह जब सपा में थे तब उनसे झगड़े के चलते आजम खान को पार्टी से निकाल दिया गया था। आज समय बदल गया है। अमर सिंह को सपा से बेदखल कर दिया गया है और आजम खान की वापसी हो गई है।

मुलायम सिंह ने मुस्लिम वोटों की मजबूरी के चलते आजम खान को साथ कर लिया है। इससे अमर सिंह भड़के हुए है।

मालूम हो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर लोकमंच के अध्यक्ष और सांसद अमर सिंह पद यात्रा पर हैं। पूर्वांचल स्वाभिमान यात्रा नौ दिसम्बर को वाराणसी और तीस दिसम्बर को गोरखपुर में समाप्त होगी।

सिंह ने कहा था कि मुलायम शुरू से ही पूर्वी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने के विरोधी रहे हैं। वह नहीं चाहते हैं कि इस इलाके का विकास हो और यहां के लोग विकसित और आत्म निर्भर हों।

दूसरी ओर अमर सिंह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी में दोबारा शामिल हुए वरिष्ठ नेता आजम खां ने कहा कि अमर वो सड़ी गली बैसाखी हैं जिसे मुलायम फेंक चुके हैं। अमर सिंह को अपना इलाज कराना चाहिए। इस तरह के बयान देकर वो साबित कर रहे हैं कि अब उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।