‘स्वच्छ भारत’ के लिए वाल्मीकि बस्ती में मोदी ने लगाई झाड़ू!

Uncategorized

modi-jhdau-s_650_320_100214103756नई दिल्ली:अमेरिका में लोगों का दिल जीतने के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधी जयंती के मौके पर ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरुआत की। मोदी वाल्मीकी बस्ती में पहुंचे। जहां मोदी ने मंदिर में दर्शन किए और फिर बाहर निकलकर मंदिर में झाड़ू लगाई। मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद झाड़ू लगाकर अभियान की शुरूआत की। मोदी जिस वक्त झाड़ू लगा रहे थे उस समय उनके साथ कई मंत्री और बीजेपी के नेता के अलावा वाल्मीकि समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे। मोदी से झाड़ू लगाने के बाद वहां आए बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए।

राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की समाधी स्थल राजघाट पर पहुंचे। मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी कुछ देर वहीं पर बैठे। मोदी जहां बैठे थे उनकी बगल से ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बैठे थे। मोदी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी।

31 लाख सरकारी कर्मचारी होंगे शामिल
‘स्वच्छ भारत’ अभियान को कामयाब बनाने में सारा सरकारी अमला जुट गया है। मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को सफल बनाने के लिए 31 लाख सरकारी कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। गांधी जयंती पर सरकारी अवकाश होता है लेकिन इस बार सारे अधिकारियों को अभियान के लिए दफ्तर आना होगा। प्रधानमंत्री मोदी खुद इस मौके पर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी।

मंत्री भी करेंगे सफाई
‘स्वच्छ भारत’ अभियान में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल हो रहे हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना रेलवे स्टेशन पर सफाई का जिम्मा संभालेंगे। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मुंबई रेलवे स्टेशन पर सफाई कर अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा दूसरे राज्यों में भी मंत्री मिशन ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से जुड़ेंगे और लोगों को सफाई के लिए जागरुक करेंगे।