मीडिया कैमरों के रीटेक के साथ भाजपा के टॉप नेताओ ने झाड़ू के साथ कराया फोटो सेशन

Uncategorized

bjp modiफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ रोडवेज बस अड्डे पर झाड़ू लगा कर सफाई की| लेकिन कार्यकर्ता कूड़ा मौके पर ही छोड़ कर चले गये| एक पदाधिकारी से पूछा तो उसने बताया कि यह प्रतीकात्मक अभियान है|

सबसे पहले सांसद के तकरीवन दो दर्जन पदाधिकारियों ने बद्री विशाल कालेज पंहुच कर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| जिसके बाद अभी कार्यकार्ता व पदाधिकारी हांथो में झाड़ू लिए हुए फर्रुखाबाद रेलवे बस अड्डे पंहुच गये| उन्होंने बस अड्डे पर झाड़ू लगाई| बस अड्डे के मैदान में झाड़ू लगाने से मौके पर तमाशविनो की भीड़ लग गयी| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा सभी भाजपाई तो सफाई अभियान में लगे ही साथ ही साथ आम जनता भी इस अभियान में सहयोग कारे जिससे स्वच्छ भारत के निर्माण आ मोदी जी का सपना पूरा हो सके| भाजपा नेताओ के झाड़ू लगे के बड़ा भी मैदान में कूड़ा पड़ा रहा|

इस दौरान मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला महामंत्री विमल कटियार, सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, शैलेन्द्र राठौर, भास्कर दत्त द्विवेदी, डॉ राजेश्वर सिंह, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी, मिडिया प्रभारी दिलीप भरद्वाज, संजय गर्ग, शैलेन्द्र राजपूत, महामंत्री रामवीर शुक्ला व प्रवल पाठक आदि मौजूद रहे|
वही सांसद मुकेश राजपूत ने रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर भी पंहुच कर झाड़ू लगायी| इसके साथ ही मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने फतेहगढ़ के वाल्मीकि मन्दिर में सफाई के साथ ही वाल्मीकि मोहल्ले में भी झाड़ू लगायी|
वही मोदी ने पूरे देश में गांधी जयन्ती इस बार कुछ अलग तरह से मनाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट से अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की औपचारिक शुऱुआत की। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की महाराष्ट्र के अनंत और गुजरात की भाग्यश्री ने बेहतरीन लोगो दिया है। बापू अपने चश्मों से देख रहे हैं कि भारतवासियों ने देश को साफ किया या नहीं। जिन लोगों ने इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए काम किया मैं उनका अभिनंदन करता हूं। जिन सरकारों ने इस काम को किया है चाहे केंद्र में हो, राज्य में हो सब अभिनंदन के अधिकारी हैं।