ये आकाशवाणी है… अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे करेंगे आपके ‘मन की बात’

Uncategorized

3 अक्टूबर को आकाशवाणी के सभी स्टेशनों से 11 बजे प्रसारित होगा कार्यक्रम

modi 3नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शुक्रवार को रेडियो के जरिए देश की जनता से सीधे अपने मन की बात करेंगे| इस दौरान वह कई मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। रेडियो के जरिए लोगों से संवाद करने का फैसला लेते समय प्रधानमन्त्री ने सुझाव मांगे थे। जिसके लिए ‘माय गॉव’ नाम से एक वेबसाइट शुरू की गई ताकि लोग इसपर अपने विचार साझा कर सकें।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि रेडियो कार्यक्रम प्रधानमंत्री की ओर से लोगों के साथ नए ढंग से संवाद करने का एक कदम है। जिसे देशवासियों ने पूरे उत्साह से लिया है। इस पर देश के सभी कोनों से प्रतिक्रिया आई है| ‘मन की बात’ नामक शीर्षक से होने वाले प्रधानमंत्री के इस संबोधन को आकाशवाणी द्वारा दो अक्तूबर को रिकॉर्ड किया जाएगा।

यह कार्यक्रम तीन अक्तूबर को आकाशवाणी की सभी स्टेशनों से एक साथ सुबह 11 बजे से प्रसारित किया जाएगा| अधिकारियों ने कहा कि दूरदर्शन भी इसे प्रसारित करने की योजना बना रहा है। सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक प्रसारक सभी निजी रेडियो चैनलों और समाचार एवं समसामायिक चैनलों को ऑडियो फीड मुफ्त में प्रदान करने की योजना बना रहा है ताकि यह सभी माध्यमों से प्रसारित हो सके।