सरकार ने खंड शिक्षा अधिकारियों को भी दे दिया कमाई का जरिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार ने खंड शिक्षा अधिकारियों को भी कमाई करने का एक नया जरिया दे दिया है| बीईओ अब महिला शिक्षकों को अपने स्तर से प्रसूति अवकास, गर्भपात अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश दे सकेंगे| अभी तक यह अवकास बीएसए ही स्वीकृत करते थे| शिक्षकों को अब इसके लिए बीएसए कार्यालय के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा| बेसिक शिक्षा विभाग में यह अवकाश मोटी कमाई के माध्यम रहे हैं| महिला शिक्षकों से इन अवकाशों के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती रही है|

बेसिक शिक्षा विभाग में ब्लॉक स्तर पर कार्यरत बीईओ के पास शिक्षकों से कमाई करने का कोई सीधा जरिया नहीं था| सभी बीईओ के पास अभी तक मुख्य रूप से स्कूलों के निरीक्षण का काम है| जिसमे भी उनको कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है| बीईओ केवल कार्रवाई की संस्तुति कर सकते हैं| उस रिपोर्ट पर कार्रवाई करना अथवा नहीं करना बीएसए का अधिकार है| इसी बजह के चलते बीईओ शिक्षकों से कोई खास कमाई नहीं कर पाते हैं| विभाग के अन्य कार्यों से भी उनको कोई सीधी इनकम नहीं हो पाती है| इन कार्यों में सर्व शिक्षा के जिला समन्वयकों का भी हस्तक्षेप होने से बड़ी अड़चन थी| लेकिन अब शिक्षिकाओं से सम्बंधित अवकाश देने का अधिकार मिल जाने से बीईओ को कमाई का एक स्थाई जरिया मिल गया है| शनिवार को शासन से इस आदेश के जारी होते ही खंड शिक्षा अधिकारियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा|