बीईओ और ब्लॉक लिपिकों ने बीएसए के आदेश को दिखाया ठेंगा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बीएसए के आदेश के बावजूद भी ब्लॉक मुख्यालयों पर चस्पा नहीं हो सकी है| शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की मांग पर बीएसए ने यह आदेश जारी किया था| लेकिन बीएसए के आदेश को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोई तवज्जो नहीं दी है| शनिवार को शिक्षक बीआरसी केन्द्रों पर चक्कर काटते रहे लेकिन वरिष्ठता सूची कहीं पर भी चस्पा नहीं मिली|

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने विगत दिनों शिक्षकों और संगठनों के पदाधिकारियों की मांग पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शनिवार तक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची ब्लॉक स्तरीय बीआरसी केन्द्रों पर चस्पा कर आपत्तियां प्राप्त करने का आदेश दिया था| लेकिन बीएसए के फरमान का ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई आसर नहीं हुआ| जिले के किसी भी ब्लॉक केंद्र पर वरिष्ठता सूची चस्पा नहीं की गई| शिक्षक वरिष्ठता सूची देखने के लिए शनिवार को दिनभर इधर उधर चक्कर काटते रहे| बीआरसी केन्द्रों पर लिपिक भी मौजूद नहीं मिले| जिससे लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है| लगभग सभी ब्लॉकों के लिपिक दिनभर बीएसए कार्यालय पर ही डेरा जमाये रहे| शिक्षकों ने इस सम्बन्ध में सम्बंधित बीईओ से बात की तो उन्होंने भी कोई साही जबाव नहीं देकर सिर्फ टरकाने वाली ही बात की| जिससे शिक्षको में रोष व्याप्त है| खंड शिक्षा अधिकारी शमशाबाद व राजेपुर का कार्यभार देख रहे ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने बताया कि सोमवार को वरिष्ठता सूची चस्पा कर दी जाएगी|