शिक्षिका के निलम्बन की जेडी ने की जांच

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कन्या विद्यापीठ इंटर कालेज कायमगंज की शिक्षिका ऊषा अग्निहोत्री को प्रबंधक की शिकायत पर डीआइओएस भगवत पटेल ने हाल ही में निलंबित कर दिया था| शिक्षिका ने निलंबन को गलत ठहराते हुए शासन में शिकायत की थी| मामले की जांच कानपुर मंडल की सयुंक्त शिक्षा निदेशक अंजना गोयल को सौंपी गई थी| जेडी ने मंगलवार सुबह स्कूल पहुँच कर अभिलेखों की जाँच पड़ताल की और शिक्षकों व प्रधानाचर्या से पूंछतांछ की| जेडी ने जाँच पूरी करने के बाद पत्रकारों को बताया की उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसको शासन को भेजा जायेगा| इसके बाद उन्होंने कायमगंज के ही एसएनएम इंटर कालेज, सीपी विद्या निकेतन, मॉडल स्कूल रोशनाबाद व जी आइ सी भटासा का निरिक्षण किया| इससे पूर्व जेडी ने सोमवार शाम को डीआइओएस कार्यालय के रिकार्ड की भी खंगाले| डीआइओएस भगवत पटेल ने बताया कि जेडी ने बोर्ड परीक्षा, ऑन लाईन क्षात्र पंजीकरण व निर्माण कार्यों की समीक्षा की|