सवाल उठा- कल्याण सिंह मंच पर मायावती के अंदाज में क्यों बैठे?

Uncategorized

PRANSHU SUBRATफर्रुखाबाद: अब जनता में जब तस्वीरे जाती है तो वोटरो का मिजाज बोलता है| विपक्ष बोलता है और जो मन में कसक होती है वो भी बोलती है| कल पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह मुकेश राजपूत के लिए सभा करने मधुर मिलन लान में मंच पर अकेले कुर्सी पर बैठे और बाकी सभी जमीन पर| विरोधियो को मौका मिल गया बोलने का| विकलांग पार्टी के प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंच पर ब्रह्मणो का अपमान हुआ है| मंच से बोलने का मौका भी मंच पर बैठे दो ब्राह्मण नेताओ प्रांशु दत्त द्विवेदी और कन्नौज के प्रत्याशी सुब्रत पाठक को नहीं दिया गया| यही नहीं दोनों को जमीन पर बैठाया गया| अब विरोधी को तो मौका मिलना चाहिए| ब्राह्मण वोटो पर डोरे डालने के लिए मौका तलाश लिया|
KALYAN SINGH MEETINGराष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रत्याशी के के दीक्षित ने प्रेस नोट जारी कर बाकायदा कल्याण सिंह के मंच का विश्लेषण कर डाला| शायद वे भाजपा की सभा में मौजूद रहकर उनका भाषण भी झेल आये थे| दीक्षित कहते है कि माना कि कल्याण सिंह बुजुर्ग है और बैठ कर उठने में दिक्कत थी तो मंच पर सभी नेताओ को कुर्सी दे देते| ब्रह्मणो का ऐसा ही अपमान मायावती करती रही| मंच पर एक कुर्सी और बाकी सब खड़े या चरणो में बैठे| अब ब्रह्मणो का सम्मान नहीं कर सकते तो अपमान तो मत करिये| चरणो में बैठा दिया कन्नौज के भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को| और तो और उन्हें बोलने तक का मौका नहीं दिया| मुकेश के साथ कदम ताल कर रहे प्रांशु दत्त द्विवेदी को भी चरणो में बैठना पड़ा और बोलने का मौका तक न मिला| अब भाजपा वाले नेताओ को जिन्हे जमीन पर बैठाया गया उन्हें तकलीफ भले ही न हो मगर पडोसी के घर में रौशनी क्यों हुई इस पर चिंता ज्यादा दिखाई दे रही केके दीक्षित के प्रेस नोट में| केके दीक्षित 4 अप्रैल को फर्रुखाबाद लोकसभा से नामांकन चुनाव में उतर जायेंगे|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]