बिजली संकट से जूझ रहा देश और पीएम बजा रहे ढोलक: राहुल

Uncategorized

rahul-gandhi_201494_18253_04_09_2014अमेठी:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि देश बिजली संकट से जूझ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री जापान में ढोल बजा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि जापान की अपनी हाल ही की यात्रा में मोदी ने एक ड्रमर के साथ ड्रम बजाया था।

अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी के दौरे पर गए राहुल गांधी ने प्रधानमत्री पर असल मुद्दों से मुंह फेरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जापान में ढोल बजा रहे हैं, लेकिन यहां पर लोगों के पास बिजली नहीं है, पानी नहीं है और सब्जियां भी महंगी बिक रही हैं।’ राहुल दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं।

गुरुवार सुबह अमेठी पहुंचे राहुल ने अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने उनके सामने बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं न मिलने की बात उठाई। इसके बाद ही मीडिया के सामने राहुल ने पीएम की यात्रा को लेकर यह टिप्पणी की। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘सरकार ने वादे तो बहुत किए थे, लेकिन भ्रष्‍टाचार को खत्म करने के लिए अभी कुछ नहीं किया गया। बड़े-बड़े भाषण दिए जा रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि नई सरकार को बने 100 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी कोई काम नहीं किया गया है।

राहुल की कांग्रेस में कोई नहीं सुनता हम क्यों सुनें

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू से ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मांगी गई उनकी बात कांग्रेस में ही कोई नहीं सुनता तो हम क्यों सुनें।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/national-rahul-attack-on-narendra-modi-176049#sthash.DV3kF6yV.dpuf