चुनाव में मुंह खोलते राहुल तो 44 सीटें भी नहीं मिलतीं: शाह

Uncategorized

amit_shah_amit_0409मुंबई: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए आज यहां कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 15 साल से महाराष्ट्र के नाम को पूरे देश के सामने शर्मसार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 11 लाख 88 हजार करोड़ रुपये कांग्रेसी खा गए। राहुल गांधी पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि अगर राहुल चुनाव में बोलते तो 44 भी न आता।

शाह ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इससे 5 साल तक पूरे महाराष्ट्र का काम होता तब भी इतना पैसा खर्च नहीं होता। उन्होंने कहा कि जनता को यह बताने का दायित्व बीजेपी के कार्यकर्ता का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों, उनके बेटे, भतीजे, दामादों की संपति बेच दी जाए तो सारा पैसा वापिस आ जाएगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों की विधवाओं को देने के लिए जो जमीन आवंटित की गई थी, वहां नेता अपने सगे संबंधियों को बिठा चुके हैं। जनता से अपील है कि इस सरकार को उखाड़ कर फेंक दें।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया है। जब तक महाराष्ट्र से कांग्रेस नहीं जाएगी, भारत कांग्रेस मुक्त नहीं होगा। शाह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कहते हैं कि हम हार गए, क्योंकि राहुल गांधी मौन पर थे। अगर राहुल बोलते तो 44 भी न आता। कांग्रेस में चिंतन हो रहा है कि कांग्रेस का नेता कौन होगा। और महाराष्ट्र में चिंतन हो रहा है कि बीजेपी की सरकार कैसे आएगी।