रास्ता निकलने को लेकर हुए संघर्ष में आधा दर्जन घायल

Uncategorized

घायल महिलाओं ने जेवरात लूटने का आरोप लगाया|

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के ग्राम पकरिया में रास्ता निकलने को लेकर हुए संघर्ष में महिलाओं सहित आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए| पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

नरेन्द्र के पड़ोसी रास्ते में दीवार बनाने लगे रास्ता बंद होता देख नरेन्द्र ने दीवार बनाए जाने का विरोध किया| इसी बात पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद जमकर लाठी डंडे चले|

हमले में नरेन्द्र उनका भाई रामवीर, भतीजा सोनू, माँ राम प्यारी तथा सत्यपाल की पत्नी नीलम घायल हो गए| जबकि उधर से सुरेश सिंह घायल हुए| घायल नीलम व रामप्यारी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी वर्फसिंह उनके बेटे सुरेश, रमेश, दिनेश आदि ने मारपीट करने के बाद कुंडल व नाक के फूल नोच लिए| पुलिस ने गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया|