ब्रेकिंग न्यूज़: शहर के सर्राफा कारीगर से मिर्जापुर में 11 लाख का सोना व नकदी लूटे

Uncategorized

deepak varmaफर्रुखाबाद: मिर्जापुर से मैजिक से लौट रहे सर्राफा कारीगर के साथ मिर्जापुर थाने के निकट बाइक सबार बदमाशो ने तमंचा लगा के लगभग 11 लाख रूपये कीमत का सोना व नकदी लूट ली| पुलिस ने मामले में जाँच शुरु कर दी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सालिग्राम निवासी सर्राफा कारीगर दीपक वर्मा वह प्रत्येक रविवार को मिर्जापुर आते हैं और यहां के सर्राफा व्यापारियों को आर्डर पर बनाए जेवर सप्लाई करने के साथ नए आर्डर व पुराने जेवर ले जाते हैं। रोज की तरह आज भी उन्होने सराफा व्यापारियों को माल सप्लाई किया। कस्बे में ही बैंक आफ बड़ौदा के सामने बाबूराम गुप्ता की ज्वैलरी की दुकान है। इसी दुकान के सामने से उन्होने फर्रुखाबाद जाने के लिए मैजिक पकड़ी। मैजिक में कोई यात्री नहीं था। चालक के अलावा मैजिक में केवल हेल्पर था। वह मैजिक में बैठ लिए। मैजिक जैसे ही थाने से दस-पंद्रह कदम आगे निकली, पीछे से आई लाल रंग की बाइक ने मैजिक का रास्ता रोक लिया।
बाइक पर तीन युवक सवार थे। एक युवक ने तुरंत तमंचा निकाल कर दीपक की कनपटी पर टेक दिया और हाथ से थैला छीन लिया। दिलेरी के साथ लूट करने के बाद बदमाश बाइक को वापस कसबे की ओर ही ले गए। घटना के बाद दीपक ने जब थाने जाने की बात कही तो चालक ने कहा कि वह उसे थाने छोड़ देगा। इसके बाद चालक ने उसे थाने से दो किमी दूर जरीयनपुर तिराहे पर लाकर उतारा और फरार हो गया। वहां से वह थाने गए और पुलिस को सारी घटना बताई। दीपक ने बताया कि उनके थैले में करीब 11 लाख कीमत के 400 ग्राम सोने के जेवरात व 20 हजार रुपये नगद थे। पुलिस को मैजिक चालक व हेल्पर की घटना संदिग्ध लगी। पुलिस ने पड़ताल कर पता लगाया कि मैजिक चालक फर्रुखाबाद के राजेपुर का है। पुलिस की टीम दीपक को लेकर वहीं गई है। लूट करने वाले युवकों की उम्र बीस से तीस वर्ष के बीच बताई गई है। एसओ प्रदीप कुमार ने बताया कि लुटेरों को जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा।