फर्रुखाबाद : कानपुर विश्वविद्यालय ने डीएन डिग्री कालेज फतेहगढ़ को बढ़ी हुई 33 प्रतिशत सीटों पर एडमीशन की अनुमति प्रदान कर दी है। बढ़ी हुई सीटों पर 30 अगस्त तक ही एडमीशन लिये जायेंगे।
कालेज के प्राचार्य डा.केएम सचदेवा ने बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुल सचिव ने कला एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम वर्ष में 33 प्रतिशत सीट वृद्धि की अनुमति प्रदान कर दी है। प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी इंटरमीडिएट के विद्यालय की मूल टीसी एवं चरित्र प्रमाणपत्र लेकर तथा फार्म भरकर 29 व 30 अगस्त को उपस्थित होकर प्रवेश ले लें। इस तिथि के पश्चात कोई भी प्रवेश संभव नहीं होगा। जिन छात्रों ने विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी अन्य महाविद्यालय में प्रवेश ले लिया है वह पुन: प्रवेश न लें, क्योंकि उनका प्रवेश फार्म विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर द्वारा रद कर दिया जायेगा।
बद्री विशाल डिग्री कालेज के प्रबंधक विनोद दुबे ने बताया कि कालेज में निर्धारित सीटों से अतिरिक्त एडमीशन पहले से ही हो चुके हैं।