जन-धन योजना के खातो को 6 माह चलाने वाले पायेगे ओवर ड्राफ्ट की सुबिधा

Uncategorized

DMफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ पीडी महिला डिग्री कालेज के निकट स्टेट बैंक की ब्रांच द्वारा प्रधानमन्त्री की जन-धन योजना के अंतर्गत वार्ड नम्बर तीन के परिवारों को जीरो बैलेंस पर बैक खाते खोले जाने पर धारको को बैक पास बुक का बितरण जिलाधिकारी व सांसद ने किया| इस दौरान कहा गया की इस योजना के तहत खाता 6 माह तक चलाने वाले खाता धारक को ओवर ड्राफ्ट की सुबिधा दी जाएगी|
जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने योजना के लाभों के विषय में कहा की जनपद में रह रहे प्रत्येक परिवार के बैंक खाते खोले जाने का लक्ष्य है| प्रधानमन्त्री प्रत्येक परिवार का बैंक खाता खुलबाने के लिए प्रतिबद्ध है| जनपद में सभी बैकं की शाखाओ में आज खाता खुलबाने के लिए शिवरों का आयोजन किया गया है| जंहा बड़े पैमाने पर खाते खोले जा रहे है|
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की जन-धन योजना के खातो को जो 6 माह तक चलाएगा उसे ओवर ड्राफ्ट की सुबिधा दी जाएगी| प्रधानमंत्री इस योजना के अधीन खुलबाये गये खातो को मौत होने पर खातेदार के परिजनों को एक लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा| इस दौरान स्टेट बैंक फतेहगढ़ के मैनेजर सौरभ चंद्रा , विजय अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे|
वही कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने बैंक आफ इंडिया, ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त में खुलवाए गये खाता धारको को पास बुक वितरण की| इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज सिहल, सीडीओ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे|