पुलिस ने पांच टप्पेबाजों को धर दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के अंतर्गत अचरा चौकी इंचार्ज ने शादी में आये पांच टप्पेबाजों को धर दबोचा| आज उनको पुलिस अधीक्षक के सामने पेश कर लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया|

मिली जानकारी के अनुसार पांचो टप्पेबाज चन्दन पुत्र रघुवीर सिंह, रघुवीर पुत्र क्रष्ण निवासी भरमपुरी मेरापुरम, विनोद पुत्र तेवल सिंह निवासी राजपुर फिरोजाबाद, कप्तान सिंह पुत्र दीनदयाल निवासी भरमपुरी मेरापुर व ग्रीस पुत्र नत्थूराम राजपुर फिरोजाबाद को बीते दो दिन पूर्व अचरा चौकी इंचार्ज ने गिरफ्तार किया था|

विनोद पुत्र तेवल सिंह ने बताया कि वह यहाँ एक शादी समारोह में शामिल होने आया जहां पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया| टप्पेबाजों के पास से कुछ सामान भी पुलिस को बरामद हुआ है| आज लोहिया अस्पताल में पाँचों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया|