एलआईसी कार्यालय बना मोटरसाइकिल चोरी का अड्डा, अभिकर्ताओ ने किया कार्यबहिष्कार

Uncategorized

licफर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में मोटरसाइकिल आये दिन चोरी होने से आक्रोशित अभिकर्ताओ ने कार्यलय के बाहर ब्रांच मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष व्यक्त किया|
आल इंडिया एजेन्ट संगठन की तरफ से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन की कमान सभाले संगठन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा की ब्रांच पर बीते कुछ समय पूर्व मोटरसाइकिल स्टेंड पर एक युवक की रखा गया था वह प्रतिएक आने वाले लोगो से पैसे लेकर उनकी मोटरसाईकिल की रखवाली करता था| किसी ने उसकी शिकायत आलाअधिकारियो से कर दी| जिससे ब्रांच मैनेजर के पास उसको हटाने के आदेश आ गये| जिसके बाद किसी को भी ब्रांच मैनेजर ने स्टेंड पर रखने की हामी नही भरी|
संगठन के कार्यकर्ताओ ने कहा की आये दिन उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है और ज पुलिस के पास जाओ तो पुलिस मुकदमा दर्ज नही करती और ना ही कार्यालय के समय एक भी बार झांक कर देखती है| जिससे अभिकर्ताओ के अन्दर भय व्यप्त हो गया है| इन्ही बातो को लेकर संगठन के लोगो ने कार्यलय के गेट पर जमकर नारे बजी की और कहा जब तक मांगे पूरी नही होती तब तक कैश जमा नही किया जायेगा|
इस सम्बन्ध में ब्रांच मैनेजर पंकज गोयल कहा की स्टेंड पर किसी की भी नियुक्ति आगरा मण्डल के कार्यालय के आदेश पर ही की जा सकती है| इस सम्बन्ध में बड़े अधिकारियो से बात कर जल्द समस्या का निस्तारण किया जायेगा| वही पुलिस कभी भी कार्यालय में नही आती इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखेगे|
इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, विनोद लाल, धीरेन्द्र कुमार, रामप्रताप सिंह, भानू प्रताप सिंह संजय आदि अभिकर्ता मौजूद रहे|