वित्तीय समीक्षा बैठक में कम वसूली पर डीएम खफा

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय करों की वसूली की समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत सुरेश कुमार द्वारा मात्र 49 प्रतिशत वसूली पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने आदेशित किया कि पिछले 6 माह के विद्युत बिल जिनमें धनराशि घटाई गई है का निरीक्षण dm pawan kumarनगर क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट व ग्रामीण क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी से कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने वन विभाग, वाणिज्य कर, मनोरंजन कर व खनन वसूली में पिछड़ने पर इन विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह वर्ष तो समाप्त हो चुका है परन्तु नए वित्तीय वर्ष के प्रत्येक माह के लक्ष्य के अनुरूप ही वसूली की कार्यवाही करें। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा मार्च माह के वसूली के एक करोड़ 9 लाख रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष एक करोड़ 15 लाख की वसूली पर एवं पिछले वर्ष की तुलना में 03 करोड़ 12 लाख रुपये की अधिक वसूली पर एआरटीओ की प्रशंसा की।

मनोरंजन कर अधिकारी की बैठक में उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि ३ दिन वह फर्रुखाबाद बैठेंगे व तीन दिन शाहजहांपुर परन्तु आज उन्हें बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य था। मनोरंजन कर निरीक्षक ने बताया कि वह डीएम शाहजहांपुर की अनुमति से गये हैं।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के यहां से प्राप्त शिकायतीपत्रों पर निस्तारण की गति धीमी है। तेजी से सभी विभाग निस्तारण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनको पट्टा दिया जा चुका है उनको कब्जा भी दिलाया जाये। तहसील अभिलेखों में इसका अंकन भी साथ_साथ कराया जाये।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

बैठक में अपर जिलाधिकारी के के सिंह सहित सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट राम अभिलाष पटेल, समस्त तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।