शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण से आधा सैकड़ा स्कूल बंदी की कगार पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत 14 अगस्त को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव आई पी शर्मा द्वारा जनपद के लगभग ढाई सैकड़ा शिक्षकों के अन्य जनपदों में अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण किये जाने से आधा सैकड़ा स्कूल शिक्षक विहीन हो जायेंगे। स्थानांतरित शिक्षकों में अधिकांश महिलायें एवं विकलांग शिक्षक हैं।

विकासखण्ड नबावगंज के प्राथमिक विद्यालय हादी दादपुर मेई की दोनो शिक्षिकायें निधी चौहान का रमाबाई नगर एवं गरिमा कटियार का कन्नौज स्थानांतरण हो जाने एवं दूसरा अन्य शिक्षक नियुक्त न होने से विद्यालय शिक्षकविहीन हो गया है।
विकासखण्ड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय सरह प्रथम की एकल शिक्षिका रेनू यादव के एटा, सुन्दरपुर की इकलौती शिक्षिका सुनीता त्रिपाठी के गोरखपुर, तुर्कहटा की इकलौती शिक्षिका राजेश्वरी के कानपुर नगर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हीरानगर की इकलौती विज्ञान शिक्षिका एकता वैश्य के लखनऊ स्थानांतरण पर कार्यमुक्त हो जाने के बाद शिक्षिकविहीन हो जायेंगे। विगत माह जारी शिक्षकों की समायोजन सूची में उक्त विद्यालयों में कोई भी शिक्षक नहीं भेजा गया है।

विकासखण्ड मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नगला मटीला की एकल प्रधानाध्यापिका अमिता यादव के फिरोजाबाद, कन्या नीवकरोरी की प्रधानाध्यापिका पीयूष यादव के मैनपुरी, नगला तबलदार की इकलौती शिक्षिका शैली चौहान के इटावा एवं सिठौली की इकलौती शिक्षिका मंजू कुमारी के बुलंदशहर स्थानांतरण होने पर कार्यमुक्त किये जाने के बाद शिक्षकविहीन हो जायेंगे।

विकासखण्ड कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय आजम नगर की एकल शिक्षिका बुसरा अंजुम के कानपुर नगर, भीमनगर की इकलौती शिक्षिका सारिका द्विवेदी के कन्नौज, गोविंदपुर हाकिम खां की इकलौती शिक्षिका सपना रानी के काशीराम नगर, हरकरनपुर की इकलौती शिक्षिका किरन गुप्ता के कानपुर नगर, कादर दादपुर सराय की इकलौती शिक्षिका आरती गंगवार के उन्नाव, नूरपुर गढ़िया की इकलौती शिक्षिका संगीतादेवी के कन्नौज, कन्या रायपुर की इकलौती शिक्षिका अनीता यादव के उन्नाव एवं प्राथमिक विद्यालय समाउद्दीनपुर की दोनो शिक्षिकाओं अनीता वर्मा कन्नौज एवं गायत्रीदेवी के बुलंदशहर स्थानांतरण होने पर कार्यमुक्त किये जाने के बाद शिक्षक विहीन हो जायेंगे।

विकासखण्ड कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय ईसेपुर नवादा की एकल शिक्षिका पूजा टन्डन के कन्नौज, कमालपुर की एकल शिक्षिका अनुपम के कन्नौज, कतरौली प्राथमिक वि़द्यालय की दोनो शिक्षिकायें प्रधानाध्यापिका वंदना का कानपुर नगर व सहायक अध्यापिका पूनम कटियार का कन्नौज, खेरे नगला की एकल शिक्षिका नीलम गौतम का कानपुर नगर, पंजूखिरिया की एकल शिक्षिका प्रीती मिश्रा का कानपुर नगर, उसमानगंज की इकलौती शिक्षिका संगीता यादव का कन्नौज, बलिया नगला प्राथमिक विद्य़ालय के विकलांग शिक्षक अतुल कुमार त्रिपाठी का कानपुर नगर, प्राथमिक विद्यालय सिंगुरापुर की प्रधानाध्यापिका प्रीती लता का कानपुर नगर एवं सहायक अध्यापिका हेमलता का भी कानपुर नगर स्थानांतरण हुआ है। प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर की तीनो शिक्षिकाओं का स्थानांतरण हो जाने से शिक्षक विहीन हो गये हैं। इस विद्यालय की ज्योति का कानपुर नगर, शिल्पी गुप्ता का गौतमबुद्ध नगर व पुष्पा गौर का उन्नाव स्थानांतरण हुआ है। इन शिक्षिकाओं के कार्यमुक्त हो जाने पर कमालगंज विकासखण्ड के 9 विद्यालय शिक्षकविहीन हो जायेंगे।

विकासखण्ड शमशाबाद के प्राथमिक विद्य़ालय अचानकपुर की इकलौती शिक्षिका निशादेवी सचान का कानपुर नगर, प्राथमिक विद्यालय किसरोली की इकलौती शिक्षिका शशीलता का मथुरा, नगला वसोला की मालतीदेवी का मैनपुरी, परतापुर की अर्पणा बाथम का औरैया, फरीदपुर मंगलीपुर की अंजली कुमारी का उन्नाव, प्राथमिक विद्यालय अलेपुर की दोनो शिक्षिकाओं प्रधानाध्यापिका रीना वर्मा का इटावा व सीमा वर्मा का रमाबाई नगर एवं प्राथमिक विद्यालय छतरई की दोनो शिक्षिकाओं रचना यादव का कन्नौज एवं सीमा का एटा स्थानांतरण हुआ है। इन सातों प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं के कार्यमुक्त हो जाने के बाद विद्यालय पूर्णतः शिक्षक विहीन हो जायेंगे।

शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण होने से जनपद के दुर्गम, दस्यु प्रभावित एवं कटरी क्षेत्रों में संचालित एक दर्जन प्राथमिक विद्यालयों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षकविहीन हो गये हैं। जिनमें कायमगंज विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिस्तिनी, राजेपुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हीरानगर, कटरी सथरा, प्राथमिक विद्यालय सुन्दरपुर, प्राथमिक विद्यालय सरह प्रथम शामिल हैं। शमशाबाद विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय छतरई एवं प्राथमिक विद्यालय नगला वसोला, कमालगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय ईसेपुर नवादा, कमालपुर एवं बलियानगला, नबावगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय हादी दादपुर मेई भी शिक्षक विहीन हो जायेंगे।