फाबड़ा मारने से घायल ग्रामीण की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

Uncategorized

jaamफर्रुखाबाद: बीते दिनों भूमि विवाद के चलते एक ग्रामीण को फाबडा मारकर घायल कर दिया गया था | गम्भीर रु से घायल को उपचार हेतु कानपूर रेफर कर दिया गया था| जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| गुस्साए लोगो ने शव सडक पर रख जाम लगा दिया| मौके पर पंहुचे कोतवाल ने ग्रामीणों के साथ जमकर अभद्रता की और पीड़ित का कालर पकड कर खीचा| जिसके बाद परिजन भडक गये सूचना पर पहुचे नगर मजिस्ट्रेट ने मामले को शांत कराया|
जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दान मंडी निवासी रामफेरे का गांव के ही मुन्नू सिंह से खेत की मेड काटने को लेकर विवाद चल रहा है| बीते 23 जुलाई को दोनो में जमकर विवाद हो गया था| jaam 2जिस पर मुन्नू सिंह ने रामफेरे को फाबडा मार कर घायल कर दिया था| कानपुर में घायल का इलाज चल रहा था| बीते दिन उसकी मौत हो गयी| परिजन शव लेकर फतेहगढ़ पंहुचे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास शव को सड़क पर रख के जाम लगा दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जिस पर काफी देर तक सड़क जाम रही| कोतवाल ने पीड़ित के साथ जमकर अभद्रता की| कुछ समय के बाद पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास तिवारी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलबा दिया|