चार साल बाद हुआ मुलायम-अमर का मिलन, मिटीं दूरियां

Uncategorized

mulayam amar singhलखनऊ: चार साल बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और अमर सिंह आज फिर एक साथ दिखाई दिए। लखनऊ में सपा के दिवंगत नेता जनेश्वर मिश्र के नाम पर बने पार्क के उद्घाटन समारोह में दोनों नेताओं ने मंच साझा किया।

मुलायम ने भेजा न्योता

अमर सिंह के मुताबिक उन्हें खुद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह ने फोन करके इस कार्यक्रम के लिए बुलाया था। कार्यक्रम में यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

मिल सकता है राज्यसभा का टिकट

खबर है कि बहुत जल्द अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी भी हो सकती है। पार्टी उन्हे राज्यसभा का टिकट दे सकती है। इसी साल नवंबर में अमर सिंह के राज्यसभा का कार्य काल खत्म हो रहा है।

2010 में समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद अमर सिंह राजनीतिक गलियारों में भटकते रहे हैं। इस साल अजित सिंह की पार्टी से गठबंधन करके चुनाव भी लड़े लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

शाही इमाम ने कहा, यूपी की जनता बेवकूफ नहीं

यूपी के मुरादाबाद में शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा मुलायम सिंह और अमर सिंह का मिलना जनता के साथ धोखा बताते हुए कहा, क्या यूपी की जनता को बेवकूफ समझ रहे हैं मुलायम सिंह?

कभी दोनों भाई हुआ करते थे

मुलायम सिंह बड़े और अमर सिंह अपने को उनका छोटा भाई कहते थे। लेकिन फिर दूरियां ऐसी बढ़ीं कि दोनों एक दुसरे के दुश्मन बन गए. वैसे मुलायम सिंह ने अमर के लिए शायद ही कभी बुरा कहा हो. लेकिन अमर सिंह ने तो मुलायम के खिलाफ सारी हदें पार कर दी थीं।

समाजवादी पार्टी के नेताओं की नजर जनेश्वर मिश्रा पार्क में बने मंच पर है, जहां अमर और मुलायम का मिलन हुआ। मायावती के आंबेडकर पार्क के मुकाबले में अखिलेश सरकार ने ये पार्क बनवाया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]