नवोदय विधालय ने ग्रामीणों को लगाया 20 लाख का चुना

Uncategorized

thsil divasफर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद स्थित नवोदय विधालय की जमीन में कई ग्रामीणों की कीमती भूमि चली गयी| जिसको गये तकरीबन 20 साल का समय हो गया है| ग्रामीणों ने शिकायत की है की ना ही उन्हें भूमि के बदले में भूमि दी गयी और ना ही उन्हें कोई उसका हरजाना दिया गया| ग्रामीणों ने आरोप लगाया की उनका अब तक तकरीवन 20 लाख रूपये का घाटा हुआ है|
विधालय में गयी जमीन के ना मिलने पर ग्रामीण सुखलाल, रामप्रसाद, प्रेमपाल वर्मा आदि लोगो ने तहसील दिवस में शिकायत की और कहा की बीते 24 साल पहले नवोदय विधालय में उनकी काफी भूमि चली गयी है| लेकिन उसके बदले में उन्हें भूमि नही दी गयी| जबकि कुछ लोगो को भूमि दे दी गयी|
शिकायत के बाद एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी ने कार्यवाही का अस्वासन दिया है|