हिस्ट्रीशीटर मुकेश शर्मा हो सकता है भाकियू से बाहर: राकेश टिकैत

Uncategorized

rakesh tikait bkuफर्रुखाबाद: धरना स्थल से गिरफ्तार किये गये हिस्ट्रीशीटर मुकेश शर्मा के लिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा है की नगर अध्यक्ष मुकेश के अपराधिक मुकदमो के विषय में जाँच पड़ताल करने के लिए एक कमेटी बनायी जाएगी और यदि कमेटी की जाँच रिपोर्ट में मुकेश अपराधिक किस्म का निकला तो उसे संगठन से बाहर किया जायेगा|
उन्होंने खुले शब्दों कहा की संगठन में कोई अपराधिक प्रवर्ती की व्यक्ति नही आना चाहिए और यदि वह आ भी जाता है तो जानकारी होने पर उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाता है| संगठन में रहकर उसका दुरपयोग करने बाले कार्यकार्ता व पदाधिकारी संगठन से बाहर किये जायेगे|
विदित है की हिस्ट्रीशीटर मुकेश शर्मा पर शहर कोतवाली में ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है| 452, 457 , 380, 386/ 223, 504, / 323, 504, 506 / 25 आर्म्स एक्ट / 25 आर्म्स एक्ट / 147, 452, 307 आदि धाराओ में मुकदमा पंजीकृत है| वही उसके साथी अंकित , पायल व अन्जू पर अन्य जनपदों में भी कई मुकदमे दर्ज है|
जानकारी होने पर श्री टिकैत ने कहा की जनपद के संगठन की जाँच करायी जाएगी और संगठन की आड़ में अपने गलत धंधे चमकाने बाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा| उन्होंने मुकेश का अपराधिक इतिहास जानने के बाद कहा की जब तक पांच सदस्यीय टीम जनपद में आकर मुकेश के अपराधिक इतिहास की जाँच नही कर लेती तब तक संगठन किसी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन नही करेगा|