प्रेरक चयन में धांधली: सुनिए-यूं हुआ फोन पर मोलभाव

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकासखण्ड मोहम्मदाबाद के ग्राम पखना निवासी उदयभान पुत्र सुरजन सिंह ने प्रेरक चयन के मामले में घोर अनियमितता के सम्बंध में जिलाधिकारी पवन कुमार को पत्र सौंपकर शिकायत की है। भुक्त भोगी के पास एनपीआरसी मंजू मिश्रा के पति अनिल मिश्रा के द्वारा उससे किये गए मोलभाव की रिकॉर्डिंग सुरक्षित है, जिसे हम अपने पाठकों के लिए यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं|

शिकायतीपत्र में उदयभान का कहना है कि गांव पखना में प्रेरक चयन के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसके क्रम में उसने भी आवेदन किया था। चयन प्रक्रिया में उसका नाम प्रथम स्थान पर था। लेकिन एनपीआरसी मंजू मिश्रा के पति अनिल मिश्रा के द्वारा फ़ोन नंबर 8604801500 से उसके फ़ोन नबर ९८८८१७७४७२ पर उससे कहा गया कि वह पांच हजार रुपये दे दे तो उसका चयन होगा अन्यथा दूसरे अभ्यर्थी को स्थान दे दिया जायेगा। जिसकी उदयभान ने मोबाइल में रिकार्डिंग भी कर ली।

[bannergarden id=”8″]

जब उसने पांच हजार रुपये रिश्वत में देने से मना कर दिया तो उसका चयन निरस्त कर तीसरे नम्बर के दीपक कुमार पुत्र बेचेलाल का चयन कर लिया गया। जिसकी अनियमितता की शिकायत जब उसने मौखिक रूप से बीएसए कार्यालय जाकर की और वहां मौजूद सुनील आर्या को मोबाइल रिकार्डिंग भी सुनाई तो उन्होंने बीएसए को लिखित शिकायत करने की सलाह दी।

[bannergarden id=”11″]

जिस पर उदयभान ने बीएसए को लिखित पत्र सौंपकर अनियमित प्रेरक चयन निरस्त करने की मांग की तो बीएसए ने जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन आज तक प्रेरक चयन को निरस्त नहीं किया। उदयभान ने जिलाधिकारी से अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी की जांच कराकर अपात्र व्यक्ति का चयन निरस्त कर उसका चयन कराये जाने की मांग की है।

रिकॉर्डिंग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें|