राजस्व परिषद की देखरेख में होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा

Uncategorized

JOBS Soochna by JNIलखनऊ: समूह ‘ग’ के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गठन की कार्यवाही के बीच यह बात तय हो गई है कि इसी समूह में शामिल लेखपाल भर्ती परीक्षा राजस्व परिषद की देखरेख में होगी। परिषद ने भर्ती के लिए प्रदेश स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा कराने के लिए संस्था के चयन की कार्यवाही शुरू कर दी है। लेखपाल भर्ती में बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा व इंटरव्यू का प्रावधान है। आवेदन ऑनलाइन लेने की योजना है।

प्रदेश में लेखपालों के करीब 8000 पद रिक्त हैं। पिछले दो वर्ष से इन रिक्त पदों को भरने के लिए राजस्व परिषद व शासन के बीच खूब लिखापढ़ी हुई। बीच में यह बात भी शुरू हुई कि समूह ‘ग’ के पदों की भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग गठित होगा, तो वही ये भर्तियां करेगा।

इधर शासन स्तर पर आयोग के गठन की कार्यवाही चल रही है। लेकिन स्थिति स्पष्ट होने के बाद राजस्व परिषद ने लेखपाल भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा कराने वाली एजेंसी के चयन की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके लिए केंद्रीय व राज्य सरकारों के अधीन विभागों, इंजीनियरिंग, मेडिकल व प्रबंधन संबंधी परीक्षाएं कराने में दक्ष एजेंसियों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए वे संस्थाएं ही आवेदन करने की पात्र होंगी जिन्होंने सफलतापूर्वक कम से कम तीन प्रतियोगी परीक्षाएं कराई हों। राजस्व परिषद का अनुमान है कि लेखपाल भर्ती के लिए करीब 15 लाख आवेदन आएंगे। एजेंसियों को इस क्षमता की परीक्षा कराने की दक्षता स्पष्ट करनी होगी। परीक्षा कराने के लिए प्रश्नपत्र चार सेट में तैयार कराए जाएंगे। आवेदन जिलास्तर पर ऑनलाइन किए जाएंगे। इनकी मानीटरिंग केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत राजस्व परिषद करेगा।

पूर्व में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से परीक्षा कराने के लगाए जा रहे थे कयास
परीक्षा कराने वाली एजेंसी के चयन की कार्यवाही शुरू, एजेंसियों से मांगे गए आवेदन
परीक्षा एजेंसी को करने होंगे ये काम

•15 लाख आवेदन पत्रों की डिजाइनिंग, छपाई और आवेदन किट की जिलावार आपूर्ति

•आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी व पूर्ण आवेदन पत्रों की स्कैनिंग व डाटाबेस तैयार करना।

•चार सेट में प्रश्नपत्र तैयार कराना व छपाई कराना

•ओएमआर सीट की डिजाइन, छपाई और जिलास्तर पर आपूर्ति

•आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी करना

•परीक्षा के दिन केंद्रवार परीक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाना

•ओएमआर शीट की प्रोसेसिंग, जांच, स्कैनिंग, मूल्यांकन तथा जिलावार, श्रेणीवार एवं वर्णानुक्रम के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार करना

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]