प्रथम चरण में ही निपट जायेगा जनपद का निकाय चुनाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रथम चरण में जिन 18 जिलों के निकायों के लिए मतदान होगा उनमें जनपद फर्रुखाबाद का नाम भी सम्मलित है। जारी कार्यक्रम के अनुसार इसके लिए जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कल शनिवार 26 मई को अधिसूचना जारी कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल की ओर से शुक्रवार को जारी निकाय चुनाव की अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में निकाय चुनाव चार चरणों में कराया जाना प्रस्तावित है परन्तु जनपद फर्रुखाबाद का नाम प्रथम चरण वाले 18 जनपदों में सम्मलित है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी शनिवार को अधिसूचना जारी करेंगे। नामांकन 2 जून तक प्रातः 11 बजे से 3 बजे के बीच प्राप्त किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पांच जून 2012 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। नाम वापसी के लिए 7 जून की तिथि निर्धारित की गयी है। नामांकन वापसी के आवेदन प्रातः 11 बजे से तीन बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। चुनाव चिन्हं आवंटन 8 जून को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। मतदान 24 जून को प्रातः 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक चलेगा। मतगणना के लिए प्रत्याशियों को दो सप्ताह इंतजार करना पड़ेगा। मतगणना 7 जुलाई को प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगी।