टोकन मनी नहीं ले रहे, जिला पंचायत सदस्य

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के तीनों प्रत्याशी अधिक से अधिक वोट पक्के करने के लिए जिला पंचायत सदस्यों को टोकन मनी देने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, और अधिक रुपये मिलने की उम्मीद के कारण अधिकाँश सदस्यों ने टोकन मनी लेने में आना कानी कर रहे हैं|

बहुजन समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तहसीन सिद्दीकी, जनक्रांति पार्टी की प्रत्याशी डॉ अनीता यादव व सपा प्रत्याशी मंजुलता यादव का सभी जिला पंचायत सदस्यों से निरंतर सम्पर्क बना है| तहसीन की ओर से उनके बड़े भाई बसपा विधायक ताहिर सिद्दीकी, डॉ अनीता की ओर से उनके पति डॉ अनार सिंह यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती राजपूत के पति मुकेश राजपूत तथा मंजुलता की ओर से उनके देवर सपा विधायक नरेंद्र सिंह यादव दिन रात पैरवी में जुटे हैं|

अधिकाँश जिला पंचायत सदस्य अपना कोई भाव न खोलकर नखरे दिखा रहे हैं| वह चाहते हैं कि उन्हें अधिक से अधिक रुपये मिलें और रुपये लेने की बात उजागर न हो| प्रत्याशी भी यही चाहतें हैं कि वह जिससे सौदा करें वह चुपचाप रुपये लेकर वोट दे दे रुपयों का प्रचार न करें| अधिकांस सदस्य एक दबंग प्रत्याशी की गुंडागर्दी के भय से उनसे रुपयों का सौदा करने से परहेज कर रहे हैं बल्कि यह कहकर तसल्ली दे रहे हैं कि हम वोट आपको ही देंगें| इस बात से वह प्रत्याशी काफी परेशान हैं उन्होंने सीधे सौदेवाजी न करके वोटरों के नजदीकी लोगों से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है|

चर्चा है कि जिला पंचायत सदस्य रीता राजपूत के सभासद पति राजन राय जौली ने टोकन मनी ले लिया है| श्री जौली ने टोकन मनी लेने से इनकार करते हुए बताया कि कोई ढंग का प्रत्याशी नहीं है मेरे ऊपर जनक्रांति पार्टी में शामिल होने का दवाव डाला जा रहा है| मैंने पार्टी में शामिल होने से साफ़ मना का दिया है उसी को वोट दूंगा जो क्षेत्र में विकास कराने का वायदा करेगा| प्रत्याशी का नाम तय करने के लिए 10 दिसंबर को ख़ास समर्थकों की बैठक में राय लूंगा|