दुर्गा केस में सोनिया का दखल, पीएम को लिखी चिट्ठी

Uncategorized

Durga Shakti SDM IASनई दिल्ली। नोएडा की एसडीएम पद से सस्पेंड की गई आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल का मामले में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दखल दिया है। सोनिया ने इस मसले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी है। सोनिया ने इस पत्र में किसी के साथ अन्याय न होने की बात लिखी है।
नियम के मुताबिक किसी भी आईएएस के निलंबन पर राज्य सरकार को 45 दिनों के भीतर ही केंद्र सरकार से उसकी मंजूरी लेनी होती है। अगर मंजूरी न मिले तो निलंबन खुद ब खुद ही खत्म हो जाता है। ऐसे में अब सोनिया की चिट्ठी से दुर्गा पर यूपी सरकार को और फजीहत झेलनी पड़ सकती है। केंद्र सरकार इस निलंबन को नकार सकती है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दुर्गा को सपा सरकार ने निलंबित कर दिया था। आरोप लग रहे हैं कि दुर्गा को खनन माफिया के रास्ते में आने के बाद सस्पेंड किया गया। लेकिन वजह ये बताई गई कि उन्होंने कादलपुर गांव में निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार गिराई जिसके बाद दंगे की आशंका के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया। लेकिन सपा सरकार की ये दलील किसी को हजम नहीं हुई। हर स्तर पर इस फैसले का विरोध हो रहा है।
राजनीतिक दल तो दुर्गा के साथ खड़े नजर आ ही रहे हैं, उन्हें जनसमर्थन भी खूब मिल रहा है। बावजूद इसके सीएम अखिलेश अपने फैसले पर अड़े हुए हैं और निलंबन वापस लेने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा सपा नेता और मंत्री भी दुर्गा पर हमलावर हैं और अब गौतमबुद्धनगर के डीएम के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं। इनमें सपा सांसद नरेश अग्रवाल और यूपी में मंत्री आजम खान शामिल हैं।