हिन्दू महासभा कल पकड़ेगी शहर के आवारा जानवर

Uncategorized

ANIMALफर्रुखाबाद: बीते 26 जून को नगरपालिका अध्यक्ष को हिन्दू महासभा ने आवारा पशुओ को पकड़वाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया था जिसमे तीन दिन के अन्दर मांगो पर कार्यवाही की बात कही गयी थी| लेकिन पालिका ने इस पर कोई विचार नही किया| इसी के विरोध में संगठन सोमबार को पालिका अध्यक्ष के घर के बाहर आवारा जानवरो को बांध कर रखेगी|
हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष ने कहा है की पालिका अध्यक्ष को दिये गये ज्ञापन का समय पूरा हो गया है लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नही की| जिसके विरोध में संगठन पालिका अध्यक्ष के लोहाई रोड स्थित आवास के बाहर जानवरों को बांध कर प्रदर्शन करेगी|संगठन ने और भी कई मांगो को पर कार्यवाही ना करने पर आक्रोश है|