तहसील दिवस: शिकायतों के निस्तारण में तहसील सदर फिसड्डी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन की ओर से तहसील दिवस आयोजन के दौरान समस्त अधिकारियों को एक साथ बैठाने के पीछे शासन की मंशा यह थी कि इस अवसर पर आने वाली शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया जाये, परन्तु मौके पर शिकायतों का निस्तारण होना तो दूर, स्थिति यह है कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी तहसील सदर में प्राप्त 60 शिकायतों में से एक का भी निस्तारण नहीं हुआ। तहसील कायमगंज में प्राप्त 184 में से मात्र 20 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस मामले में तहसील अमृतपुर की प्रगति अपेक्षाकृत फिर भी बेहतर कही जा सकती है। यहां पर प्राप्त 52 शिकायतों में से 32 को निस्तारित दिखाया गया है।

तहसील दिवस की सरकारी बेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विगत 6 नवम्बर को हुए तहसील दिवस के दौरान जनपद की तीनो तहसीलों में कुल मिलाकर 296 आवेदन प्राप्त हुए थे। कल 20 नवम्बर को एक बार फिर तहसील दिवस का आयोजन प्रस्तावित है। इस दो सप्ताह की अवधि के दौरान जनपद में मात्र 52 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया है। इनमें से 30 तहसील अमृतपुर व 20 तहसील कायमगंज की हैं। तहसील सदर में प्राप्त 60 शिकायतों में से एक का भी निस्तारण नहीं किया गया।

तहसीलदार सदर राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि कुछ शिकायतों का निस्‍तारण हो गया है। निस्‍तारित शिकायतों को अभी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका है।